अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकंड का है जिसमें पता चलता है कि यह एक क्राइम थ्रिलर है। अभिषेक बॉब के किरदार में हैं। जब चित्रांगदा उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। बॉब बिस्वास के जरिए चित्रांगदा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। बंगाली बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में अभिषेक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे है, जिसकी याददाश्त चली गई है। ‘बॉब बिस्वास’ सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर, ‘कहानी’ के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है। यह फिल्म 2020 की शुरुआत में शुरू हो गई थी। शूटिंग पिछले साल दिसंबर तक पूरी हो गई थी। यह फिल्म 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।