ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप क्रिकेट में 166 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक रिकार्ड की बराबरी कर ली है। वॉर्नर ने अपना 16वां शतक 110 पारी खेलकर लगाया। वहीं विराट ने भी अपने 16 शतक इतनी ही पारियों में लगाये थे। अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और 5 छक्के मारे। यह उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक है। इस पारी के साथ ही वॉर्नर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आ गए हैं। वह इस विश्व कप में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विश्व कप से पहले ही वॉर्नर पर बॉल टैम्परिंग मामले में लगा एक साल का प्रतिबंध समाप्त हुआ था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी 16 शतक लगाये थे। अमला ने 94 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था।