YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ कंधे पर हाथ रखे तस्वीर की साझा, विपक्ष ने चलाये व्यंग्य बाण

 सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ कंधे पर हाथ रखे तस्वीर की साझा, विपक्ष ने चलाये व्यंग्य बाण

लखनऊ । 56वें डीजीपी आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए उप्र की राजधानी लखनऊ के दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर गहन चर्चा भी हुई। बाद में मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कि जिसमें प्रधानमंत्री का हाथ मुख्यमंत्री योगी के कंधों पर था और दोनों ही राजभवन के गलियारे में टहलते हुए गंभीर चिन्तन करते नजर आये। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विपक्ष ने इस पर कटाक्ष करने में देर नहीं लगायी।  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक कविता के माध्यम से अपने विचार भी व्यक्त किए हैं। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग एप कू पर लिखा कि ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’ वहीं इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में कटाक्ष किया। सपा अध्यक्ष ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ‘दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।’ 
 

Related Posts