नई दिल्ली । दिल्ली में तेज हवाएं चलने से वायु की गुणवत्ता में हुए मामूली सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने आज राजधानीवासियों को एक बड़ी राहत दी है। वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए सोमवार को हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए निर्माण और इमारतों को ध्वस्त करने की गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है। गोपाल राय ने यह भी कहा कि सरकार 24 नवंबर को स्कूलों को फिर से खोलने, सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पर फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि क्या गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले सीएनजी से चलने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकती है।
रीजनल नार्थ
हवा सुधरते ही दिल्ली सरकार ने दी बड़ी राहत निर्माण कार्यों से रोक हटाई