कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के बाद कहा है कि खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचना होगा। द्रविड ने अच्छे प्रदर्शन के खिलाड़ियों को सराहा पर कहा कि उन्हें अतिउत्साह से बचना होगा। द्रविड़ ने कहा, ‘यह वास्तव में बहुत अच्छी श्रृंखला रही। हर किसी खिलाड़ी ने श्रृंखला के शुरू से अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है पर हमें यथार्थवादी बने रना होगा।’
भारतीय टीम ने नये कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह सीरीज 3-0 से जीती है।
उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था। इसलिए हमें इस जीत पर ज्यादा खुश होने की जगह अपने पैर जमीन पर ही रखते हुए इससे सीखी बातों पर अपना ध्यान देना चाहिये।’ द्रविड़ इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नजर आये। उन्होंने कहा, ‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, इससे हमें भविष्य के लिए नये विकल्प मिले हैं। हमने उन खिलाड़ियों को अवसर दिया, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी।
स्पोर्ट्स
द्रविड़ ने खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने कहा