आजकल छोटी उम्र में ही युवा जोड़ों में दर्द की शिकायत करने लगते हैं। जिसकी वजह कुछ ऐसे आहार हैं जिनका ज्यादा सेवन करने पर हड्डियों का कैल्शियम खत्म होने लगता है। आपके खाने की कुछ चीजें आपकी हड्डियों को खोखला बना देती हैं। ये खास चीजें हैं।
कोल्ड ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बन डाई ऑक्साइड और फॉस्फोरस पाया जाता है जो हड्डियों को खोखला बना देता है।
चॉकलेट
अधिक मात्रा में खाया गया चॉकलेट भी हड्डियों को कमजोर कर सकता है। इसको खाने से शरीर में शुगर और ऑक्सलेट की मात्रा बढ़ जाती है जिससे कैल्शियम शरीर में अवशोषित नहीं हो पाता।
शराब
शराब पीने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम होने लगती है। जो हड्डियों की कमजोरी का कारण बनती है।
नमक
ज्यादा मात्रा में नमक का इस्तेमाल करने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। दरअसल नमक में सोडियम होता है जो शरीर में जाने के बाद कैल्शियम को यूरीन के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देता है।
कॉफी
चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन करने से भी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसमें मौजूद कैफीन हड्डियों की सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है।
आरोग्य
खानपान हड्डियों को बना रहा खोखला