YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एसबीआई ने ग्राहकों से कहा- फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सतर्क रहें

एसबीआई ने ग्राहकों से कहा- फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सतर्क रहें

मुंबई । देश के प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है। बैंक ने कहा है कि धोखाधड़ी करने वाले कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहें। सही कस्टमर केयर नंबर जानने के लिए बैंक ने एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी है। आधिकारिक वेबसाइट में जो कस्टमर केयर नंबर मुहैया कराया गया है, उसी का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बैंक ने अकाउंट होल्डर्स को अपनी पसर्नल जानकारी नहीं शेयर करने के लिए कहा है। एसबीआई ने फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहने की सलाह दी है। एसबीआई ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों से बचने के लिए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए हैं। एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को उन कस्टमर केयर नंबरों से बात नहीं करनी चाहिए, जिनका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। ग्राहकों को कस्टमर केयर नंबरों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि इससे पहले भी एसबीआई ने अपने ग्राहकों को फर्जी कस्टमर केयर नंबर और फर्जी कॉल के बारे में अलर्ट जारी किया था।
 

Related Posts