YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

'आप' का 'मिशन पंजाब' शुरू, केजरीवाल का 2 दिवसीय दौरा शुरू 

'आप' का 'मिशन पंजाब' शुरू, केजरीवाल का 2 दिवसीय दौरा शुरू 

चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पार्टी विस्तार की कवायद शुरू हो गई है। 22 नवंबर से एक बड़े ऐलान के साथ 'मिशन पंजाब' की शुरूआत पंजाब के मोगा शहर से करेंगे। पार्टी लीडरशिप का कहना है कि केजरीवाल मोगा में मिशन की शुरूआत पंजाब के लिए एक बड़े ऐलान के साथ करेंगे।
पार्टी की तरफ से जारी सूचना मुताबिक 2022 की विधानसभा मतदान के मद्देनज़र 'आप' सुप्रीमो मिशन पंजाब के अंतर्गत अगले एक महीने दौरान पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर दौरा करेंगे और पंजाब की जनता के लिए पार्टी के प्रोग्रामों का ऐलान करेंगे। 'आप' राज्य प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा है कि केजरीवाल अपने 2 दिनों पंजाब दौरे दौरान सोमवार को मोगा में पार्टी प्रोग्राम दौरान पंजाब और पंजाबियों के लिए एक बड़ा अहम ऐलान भी करेंगे। इसके बाद लुधियाना में पार्टी की तरफ से आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं 23 नवंबर मंगलवार को अमृतसर में एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करने उपरांत पार्टी प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। 
 

Related Posts