YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली की आबोहवा को ठीक करने को आज से चलेंगी 550 ये बसें

 दिल्ली की आबोहवा को ठीक करने को आज से चलेंगी 550 ये बसें

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार बेहतर कनेक्टविटी के लिए सोमवार से पर्यावरण बस सेवा शुरू करने जा रही है। इसका मकसद मौजूदा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना है, जिससे लोग निजी वाहनों को छोड़कर यात्रा के लिए बस का प्रयोग करें। दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के धुएं से खराब हो रही आबोहवा को ठीक किया जा सके। यह बसें डीटीसी बसों के रूट पर ही चलाई जाएगी। सरकार की कोशिश है कि यह बसें उन रूट पर चलेगी जिससे लोगों को बेहतर कनेक्टविटी मिल सके। दरअसल दिल्ली होने वाले प्रदूषण में दिल्ली के आंतरिक कुल हिस्सेदारी जितनी है उसमें 50 फीसद भागीदारी अकेले वाहनों के कारण है। इसका कारण सड़कों पर बढ़ती निजी वाहनों की संख्या है। इसलिए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सड़कों पर अतिरिक्त बस उतारने के लिए किराये पर बसों को लिया है। यह बसें पर्यावरण बस सेवा के नाम से चलेगी इसका किराया भी डीटीसी बसों की तरह होगा। महिलाओं के लिए सफर मुफ्त रहेगा। सरकार ने एक हजार बस किराये पर लेना था मगर रविवार तक 550 बसें ही मिल पाई है, सभी बसों को सोमवार से ही सड़कों पर उतार दिया जाएगा। बताते चले यह पहला मौका नहीं है जब सरकार किराये पर बस लेकर चला रही है। इससे पहले सम विषम लागू होने पर दिल्ली में बसों की संख्या कम होने पर सरकार ने किराये पर बस लेकर परिचालन किया था। जिससे वाहन छोड़ने के बाद लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। आधिकारियों की माने तो यह बसें फिलहाल 50 से अधिक डीटीसी बस रूट पर चलेगी। यह उन रूट पर चलेगी जिनपर यात्रियों की संख्या अधिक होती है। डीटीसी की निगरानी में ही इन बसों का परिचालन किया जाएगा। यह बसें एक महीने के लिए किराये पर सरकार चलवाएगी। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वह निजी वाहनों को छड़कर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। अगर यह संभव नहीं है तो वह कार पूलिंग भी करें। सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में यात्रा को सुगम बनाने के लिए शनिवार को ही मेट्रो व बस में खड़े होकर सफर करने की भी अनुमति दी है। डीडीएमए ने इस संबंध में आदेश जारी कर चुका है। सोमवार से लोग बस व मेट्रो में अब खड़े होकर भी सफर कर पाएंगे।
 

Related Posts