YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद ऑफिस और पाबंदियों पर  होगा फैसला

सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद ऑफिस और पाबंदियों पर  होगा फैसला

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिलहाल अभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से रविवार को आदेश जारी करके अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने को कहा है। यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों का हावाला देकर यह आदेश जारी किया है। हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। वहीं ऑफिस और अन्य पाबंदियों को लेकर  फैसला होगा। इस संबंध में एक बैठक बुलाई गई है। बताते चले कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले बीते 14 नवंबर को वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को एक सप्ताह यानि 21 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया था। उसके बाद बीते मंगलवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधक आयोग ने दिल्ली समेत एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद करने को कहा था। उसी को आधार बनाते हुए शिक्षा निदेशालय ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। यह आदेश सरकारी व निजी दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होगा। वहीं. दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्राम होम की व्यवस्था शुरू की थी। इसे 21 नवंबर तक के लिए ही लागू किया गया था। दिल्ली में अभी भी प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में है। दिल्ली में रविवार सुबह 9 बजे वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। शनिवार को भी यह आंकड़ा 377 था। दिल्ली सरकार की ओर से सरकारी कार्यालयों के लिए वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को आगे बढ़ाने का कोई आदेश नहीं आया है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सोमवार को एक बैठक है उसमें आगे क्या होगा उसपर फैसला होगा। राजधानी में प्रदूषण को लेकर सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विभागों से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अब तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदम व उसके क्रियान्वयन से हुए असर की समीक्षा की जाएगी। मौजूदा प्रदूषण स्तर को ध्यान में रखकर आगे पाबंदियों पर फैसला किया जाएगा।
 

Related Posts