YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रिलायंस जियोमार्ट ने मचाई उथल पुथल

रिलायंस जियोमार्ट ने मचाई उथल पुथल

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियोमार्ट ऐप ने भारत के किराना बाजार को बुरी तरह हिला दिया है। छोटे-छोटे दुकानदार खुश हैं तो लाखों लोगों की रोजी-रोटी मुश्किल में पड़ गई है।घरेलू चीजों के सेल्समैन विप्रेश शाह आठ दिन से डिटॉल साबुन की एक भी टिकिया दुकानदारों को नहीं बेच पाए हैं। ये वही दुकानदार हैं जो 14 साल से उनसे सामान खरीद रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली के नजदीक वीटा में विप्रेश शाह ब्रिटेन की रैकिट बैंकाइजर कंपनी के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वह बताते हैं कि उनके सबसे वफादार ग्राहक भी अब टूटने लगे हैं क्योंकि वे लोग जियोमार्ट पार्टनर ऐप की ओर जा रहे हैं। विप्रेश कहते हैं कि सामान बेचने जाओ तो दुकानदार ऐप दिखा देते हैं जिस पर कीमतें 15 प्रतिशत तक कम हैं। वह बताते हैं, "रिकेट का डिस्ट्रीब्यूटर हूं तो कभी बाजार मैं राजा हुआ करता था। अब ग्राहक कहते हैं कि देखो तुमने हमें कितना लूटा है।” बीयर ने बना दिया सबसे अमीर आदमी 31 साल के व्यापारी शाह कहते हैं कि जियोमार्ट जिस कीमत पर सामान दे रहा है उस पर सामान बेचने के लिए उन्हें अपनी जेब से लगभग डेढ़ लाख रुपये देने पड़े हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियोमार्ट ऐप ने भारत के किराना बाजार को बुरी तरह हिला दिया है। छोटे-छोटे दुकानदार खुश हैं तो लाखों लोगों की रोजी-रोटी मुश्किल में पड़ गई है।घरेलू चीजों के सेल्समैन विप्रेश शाह आठ दिन से डिटॉल साबुन की एक भी टिकिया दुकानदारों को नहीं बेच पाए हैं। ये वही दुकानदार हैं जो 14 साल से उनसे सामान खरीद रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली के नजदीक वीटा में विप्रेश शाह ब्रिटेन की रैकिट बैंकाइजर कंपनी के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वह बताते हैं कि उनके सबसे वफादार ग्राहक भी अब टूटने लगे हैं क्योंकि वे लोग जियोमार्ट पार्टनर ऐप की ओर जा रहे हैं। विप्रेश कहते हैं कि सामान बेचने जाओ तो दुकानदार ऐप दिखा देते हैं जिस पर कीमतें 15 प्रतिशत तक कम हैं। वह बताते हैं, "रिकेट का डिस्ट्रीब्यूटर हूं तो कभी बाजार मैं राजा हुआ करता था। अब ग्राहक कहते हैं कि देखो तुमने हमें कितना लूटा है।” 
 

Related Posts