नई दिल्ली । क्रिकेट से राजनीति में और फिर बीजेपी से कांग्रेस में आए कीर्ति आजाद अब अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं। कीर्ति आजाद आज कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी भी दिल्ली में हैं। सूत्रों के मुताबिक, आजाद उनसे मिलने के बाद टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि कीर्ति आजाद के तौर पर टीएमसी को बिहार में बड़ा चेहरा मिलेगा। कीर्ति आजाद के पिता कांग्रेस नेता और बिहार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद ने अपनी राजनीतिक पारी भारतीय जनता पार्टी से शुरू की थी। हालांकि, बीजेपी नेता अरुण जेटली से उनके रिश्तों में तल्खियां इस कदर बढ़ी कि उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की थी। साल 2019 आम चुनाव कीर्ति आजाद ने कांग्रेस की टिकट पर लड़ा लेकिन वह जीत नहीं सके। कीर्ति आजाद को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा थी लेकिन ऐसा न होने पर वह पार्टी में लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहे थे। अब खबर है कि कीर्ति आजाद टीएमसी में शामिल होने जा रहे हैं।
रीजनल ईस्ट
ममता की छांव के लिए कांग्रेस से आजाद होंगे कीर्ति टीएमसी में होंगे शामिल