YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कैप्टन अमरिंदर का जाना न कर दे चुनाव में नुकसान

 कैप्टन अमरिंदर का जाना न कर दे चुनाव में नुकसान

नई दिल्ली । चन्नी ने सीपीआई के पंजाब सचिव बंत सिंह बराड़ और उनके सीपीएम समकक्ष सुखविंदर सिंह सेखो से अपने सरकारी आवास पर कुछ दिन पहले ही बैठक बुलाई थी और संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे। खबरों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान लेफ्ट नेताओं ने कहा कि वे लोकतांत्रिक और निष्पक्ष पार्टियों की एकता का स्वागत करते हैं। एक कांग्रेस नेता के मुताबिक, फिलहाल पंजाब में पार्टी सीपीआई और सीपीएम नेताओं के साथ बातचीत कर रही है। इसके बाद नेताओं का फीडबैक लेकर गठबंधन पर विचार किया जाएगा। दिल्ली आए पंजाब सीएम चन्नी अपने दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर के उन्हें कृषि कानूनों की वापसी के बाद राज्य में उभरती राजनीतिक स्थितियों, कांग्रेस की चुनावी तैयारी और किसानों की अन्य मांगों से अवगत करा सकते हैं। खबर के मुताबिक, बराड़ और सेखो पहले ही अपने केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बारे में चर्चा कर चुके हैं। हालांकि, साल 2017 के विधानसभा चुनावों में सीपीआई और सीपीएम दोनों ही पंजाब में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन राज्य में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां इन दोनों पार्टियों का असर है। हालांकि, पंजाब विधानसभा चुनाव फिलहाल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, बीएसपी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है लेकिन हर बड़ी पार्टी छोटे दलों को अपने पाले में जुटी हुई है। बता दें कि मणिपुर कांग्रेस ने भी लेफ्ट पार्टियों से बातचीत शुरू कर दी है। 
 

Related Posts