YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 दो-तीन साल पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की कीमत के बराबर होगी इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 

 दो-तीन साल पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की कीमत के बराबर होगी इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 

नई दिल्ली । देश में ईवी की ज्यादा कीमतों के बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है, कि भारत सिर्फ एक ईवी क्रांति दूर है। इसके बाद परिस्थितियां बदलने लगेंगी।आने वाले एक-दो साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें पेट्रोल और डीजल की कारों के बराबर होगी। 
गडकरी ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत ज्यादा होने की वजह इनकी संख्या कम होना है। लेकिन भारत को एक ईवी क्रांति का इंतजार है और करीब 250 स्टार्टअप कंपनियां ईवी टेक्नोलॉजी को सस्ता बनाने के लिए लगातार इनोवेशन कर रही हैं।वहीं कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने उतर चुकी हैं,तब इससे कॉम्पिटीशन बढ़ेगा और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें नीचे आएंगी।
गडकरी का कहना है कि भारत बहुत जल्द दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार होगा।अगले 5 साल में सरकार की 600 से ज्यादा जगहों पर रोड-साइड सुविधाएं विकसित करने की योजना है।इन सभी जगहों पर निश्चित रूप से ईवी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
 

Related Posts