YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अभिनंदन को वीर चक्र, पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कोई पाकिस्तानी विमान अभिनंदन ने नहीं गिराया 

अभिनंदन को वीर चक्र, पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कोई पाकिस्तानी विमान अभिनंदन ने नहीं गिराया 

नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान के वीर चक्र से सम्मानित होने पर पाकिस्तान लगातार बयानबाजी कर रहा है।इस लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का बयान भी आया है।साल 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को अपने मिग-21 बाइसन प्लेन से मार गिराया था।हालांकि, इस दौरान अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो जाने से पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था।पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत सिर्फ अपने देश की जनता को खुश करने के लिए निराधार दावे कर रहा है।पाकिस्तान का कोई विमान अभिनंदन ने नहीं गिराया है।  
बयान में कहा गया, पाकिस्तान, भारत के उन निराधार दावों को साफ तौर पर खारिज करता है जिनमें कहा गया है कि पीओके में फरवरी 2019 में एक भारतीय पायलट ने पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़े जाने से पहले पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।पायलट को भारत सरकार द्वारा सम्मानित करने का मामला साफ जाहिर करता है कि भारत अपने देश की जनता को खुश करना चाहता है और अपनी शर्मिंदगी छिपाना चाहता है।
बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने फिर से झूठ दोहराए हैं।बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अमेरिकी अधिकारी पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि किसी भी पाकिस्तानी एफ-16 एयरक्राफ्ट को नहीं मार गिराया गया था।भारत के पूरी तरह से बेनकाब हो चुके झूठ को प्रचारित करने की जिद बेहद बेतुकी और हास्यास्पद है।भारत सरकार द्वारा वीरता के काल्पनिक कारनामों के लिए सैन्य सम्मान देना सेना के आचरण के हर मानदंड के खिलाफ है।इस तरह का अवॉर्ड देकर भारत ने खुद अपना ही मजाक बनाया है।
बयान में कहा गया है,भारत के लगातार आक्रामक एक्शन और शत्रुता के बावजूद पाकिस्तान ने पायलट को छोड़ दिया था जिससे साफ होता है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति की इच्छा रखता है।इसके अलावा, भारत का एक और एयरक्राफ्ट एसयू 30 भी पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया था जो एलओसी के दूसरी तरफ गिरा था।
 

Related Posts