YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

शुआई के आईओसी प्रमुख से साक्षात्कार पर संतुष्ट नहीं डब्ल्यूटीए प्रमुख साइमन

शुआई के आईओसी प्रमुख से साक्षात्कार पर संतुष्ट नहीं डब्ल्यूटीए प्रमुख साइमन

बीजिंग । पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद से ही लापता चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ एक वीडियो कॉल में नजर आई हैं। माना जा रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़े दबाव को देखते हुए चीन ने यह कदम उठाया है। चीन सरकार चाहती है कि इस बातचीत से पेंग को लेकर आ रही खबरों पर विराम लगाया जा सके। 
हालांकि बाक के साथ हुए इस वीडियो कॉल से रहस्य और गहरा गया है और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के अध्यक्ष और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) स्टीव साइमन इससे संतुष्ट नहीं हैं। साइमन के अनुसार इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर चीन सरकार सही कदम नहीं उठाती है और शुआई को सामने नहीं लाती है तो देश से सभी शीर्ष स्तरीय डब्ल्यूटीए आयोजनों को वापस ले लिया जाएगा। 
वहीं आईओसी की ओर से वीडियो जारी होने के बाद डब्ल्यूटीए ने एक बार फिर से साइमन की बातों को दोहराते हुए कहा कि इस मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए। वहीं आईओसी के अनुसार, पेंग ने बाक के साथ 30 मिनट तक बातचीत की और उसने एक बयान में कहा कि वह ‘बीजिंग स्थित अपने घर में सुरक्षित और अच्छी तरह से है, लेकिन इस समय अपनी निजता का सम्मान चाहती है पर डब्ल्यूटीए को इस साक्षात्कार पर संदेह है। 
 

Related Posts