नई दिल्ली। बॉलीवुड की लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ रेड ड्रेस में एफिल टॉवर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह खुलेआम सड़क पर एक दूसरे के साथ कोजी होते दिखाई पड़ रहे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह खुलेआम सबके सामने एक दूसरे को लिपलॉक करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने खुद इन तस्वीरों को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'मोहब्बत का शहर पैरिस बहुत खूबसूरत लगता है। लेकिन सिर्फ तब जब तुम मेरे साथ होते हो, तुम्हारे बिना नहीं।'
इस खूबसूरत से कैप्शन के साथ नेहा कक्कड़ ने तस्वीरों में अपने पति रोहनप्रीत को टैग किया है। इन तस्वीरों पर नेहा कक्कड़ के पति ने भी कॉमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहनप्रीत ने लिखा, 'मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं मेरी जान।' नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने इन तस्वीरों को फोटो ऑफ द ईयर करार दिया है और हर्ट इमोजी बनाया है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के साथ में कई गाने रिलीज हो चुके हैं। दोनों ने साथ में जितने भी गाने गाए हैं तकरीबन वो सभी गाने सुपरहिट रहे हैं। बीते कुछ दिनों में नेहा कक्कड़ ने अलग तरह के जॉनर में भी कोशिश की है। हालांकि हनी सिंह के साथ उनका गाना कांटा लगा उस हद तक कामयाब नहीं रहा था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
खुली सड़क पर नेहा कक्ड़ ने पति किया लिपलॉक -तस्वीरें इंटरनेट पर हुईं वायरल, रोहनप्रीत ने भी दी प्रतिक्रिया