नई दिल्ली । बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। कई बॉलीवुड कपल की शादी हो चुकी है और कइयों की होने वाली है और इस लिस्ट में अब जल्द ही एक और कपल का नाम जुड़ने वाला है। इस जोड़ी ने हाल ही में अपने प्यार का इजहार किया और लोगों को चौंका दिया और अब खबर आ रही है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। बीते दिन आदित्य सील और अनुष्का रंजन शादी के बंधन में बंध गए। इससे पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। ऐसे में अब सभी की निगाहें बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की शादी पर टिकी हुई है। एक्ट्रेस ने पिछले महीने अपने बर्थडे पर एक्टर जैकी भगनानी संग अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था।
हाल ही में बातचीत में रकुल ने रिश्ते को पब्लिक करने के फैसले के बारे में कहा कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में की क्योंकि मुझे ये सब करना था। उन्होंने कहा, 'मैं उन चीजों को सुनना पसंद करती हूं जिन्हें मैं सुनना चाहती हूं। मैं चीजों से प्रभावित नहीं होना चुनती हूं। मैंने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की क्योंकि मुझे लगा कि यह अच्छा होगा और मैं इसे शेयर करना चाहती हूं। रकुल ने बताया कि कैसे एक सेलेब की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों के घेरे में रहती है। एक्ट्रेस ने कहा, 'एक सेलेब का जीवन हमेशा चर्चा के दायरे में होता है और ये एक पब्लिक फिगर होने का दूसरा पहलू है। मेरे आस-पास का शोर मुझे परेशान नहीं करता है। मैं कैमरे के सामने अपना काम करती हूं और ऑफ कैमरा मेरी खुद की पर्सनल लाइफ है। रकुल प्रीत सिंह ने कहा, 'जब भी मेरी शादी होगी तो बाकी चीजों की तरह मैं इसे भी सबके साथ शेयर करूंगी। फिलहाल मैं अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और मुझे लगता है अभी यही ठीक रहेगा।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कैटरीना-विक्की के बाद अब रकुल प्रीत सिंह भी कर सकती हैं शादी -एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप को शेयर किया था