YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हनुमा को पहले टेस्ट के लिए जगह नहीं मिलने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

हनुमा को पहले टेस्ट के लिए जगह नहीं मिलने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बल्लेबाज हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताने के साथ ही सवाल भी उठाये हैं। भारतीय टीम गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के नहीं होने और लोकेश राहुल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद भी हनुमा को जगह नहीं मिली। इसको देखते हुए क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हनुमा विहारी को टीम से बाहर करने के फैसले को गलत बताया है। पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि हनुमा राहुल का अच्छा विकल्प हो सकते थे।उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करते हुए टेस्ट क्रिकेट खेला है। बीसीसीआई  ने सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है जबकि यूर्यक्रमार ने एक भी टेस्ट नहीं खेला है। वहीं हनुमा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किये जाने पर ट्वीट करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए हनुमा को छोड़ना एक गलत फैसला है। वहीं अजय जडेजा ने भी इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि आखिर हनुमा विहारी ने क्या गलती की है जो उन्हें अवसर नहीं दिया जा रहा है। हनुमा ने अंतिम बार भारत के लिए सिडनी टेस्ट में खेला था, जहां उन्होंने चोटिल होने के बाद भी 161 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली थी। तब उन्होंने चोट के बाद भी तकरीबन 3 घंटे तक बल्लेबाजी की थी। हनुमा को अभी भारत ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका भेजा गया है। भारत ए ब्लोमफ़ोनटेन में 4 दिवसीय मैच खेलेगा, जिसमें प्रियांक पांचाल कप्तान हैं। 
 

Related Posts