वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया अब 2022 के आखिर तक रिलीज होगी क्योंकि फिल्म का हैवी वीएफएक्स वर्क अभी भी बाकी है। जुग जग जियो के बाद यह वरुण की 2022 में दूसरी रिलीज होगी, जिसे पहले 24 जून 2022 को रिलीज करने की घोषणा की गई थी। कृति भेड़िया से पहले अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे और प्रभास के साथ आदिपुरुष में दिखाई देंगी। सूत्रों के मुताबिक VFX में बहुत ज्यादा वक्त लग रहा है जिसने मेकर्स को रिलीज छह महीने और आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। फिल्म अब 2022 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर के बीच रिलीज होगी।