बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की मां और मशहूर कवि कैफी आजमी की पत्नी शौकत आजमी का दो साल पहले निधन हो गया था। मां की पुण्यतिथि के अवसर शबाना ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। साथ ही शबाना ने यह भी बताया कि उनकी मां की मौत के बाद उनकी जिंदगी में सब कुछ गलत हो गया। शबाना आजमी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मम्मी आपने दो साल पहले आज के ही दिन आपने मेरी बाहों में दम तोड़ा था और सब कुछ गलत हुआ। इसके बाद मेरा घातक एक्सीडेंट हुआ और दुनिया को कोविड महामारी ने निगल लिया। ठीक ही कहते हैं कि जब तक बड़ों का हाथ आपके सिर पर होता है, घर में बरकत रहती है। हम अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -मां शौकत कैफी की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुईं शबाना आजमी