YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी को भी साधेगी बीजेपी शिलान्यास पर मेगा शो की तैयारी

जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी को भी साधेगी बीजेपी शिलान्यास पर मेगा शो की तैयारी

नई दिल्ली । यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इस एयरपोर्ट से बीजेपी ने पश्चिमी यूपी को भी साधने की तैयारी कर ली है। इसी को देखते हुए कल के आयोजन को मेगा शो बनाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का शिलान्यास और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लोकार्पण और उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव इसी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इस क्षेत्र में किसानों का दबदबा है और यहां के किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान गुर्जर समाज ने भी बीजेपी नाराजगी दिखाई। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के जरिए पश्चिम यूपी में विकास की राजनीति आगे ले जाने की राह बीजेपी देख रही है। गौतमबुद्धनगर जनपद के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से वेस्ट यूपी के बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापड़, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा आदि जनपदों के लोगों को खासतौर पर लाभ होगा। इसके साथ ही हरियाणा के जेवर से सटे जिले फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ के लोगों को भी सहूलियत होगी। वेस्ट यूपी के लोगों को हवाई यात्रा के लिए दिल्ली तक लगने वाला अधिक समय और जाम जैसी दिक्कतों से निजात मिल जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी लोगों को दबाव कम होगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से करीब 100 अन्य इंडस्ट्री, मेडिकल इंस्टीटयूट, होटल-शॉपिंग मॉल, कन्वेंशन सेंटर बनने से करीब एक लाख से अधिक लोगों रोजगार मिलने की संभावना है। जेवर एयरपोर्ट से वेस्ट यूपी के करीब 30 जिलों सहित हरियाणा के करीब तीन जिलों में विकास को पंख लगेंगे। बुलंदशहर जनपद मुख्यालय से महज 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट वेस्ट यूपी के लोगों के लिए विकास के द्वार खोलेगा। न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि अन्य कारोबारी सहित किसानों के भी दिन बहुरेंगे। करीब एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। 25 नवंबर को होने वाले भूमि पूजन के लिए खास तैयारी हुई है। इसके लिए 12 लाख स्क्वायर फीट का टेंट बनाया गया है। यहीं पर पीएम मोदी एक विशाल रैली संबोधित करेंगे। बीजेपी का दावा है कि यह पश्चिम यूपी की सबसे बड़ी रैली होने जा रही है जिसमें ढाई लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 12 लाख स्क्वायर फीट टेंट के अलावा 12 फीट ऊंचा स्टेज भी तैयार किया जाएगा। स्टेज पर कई एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसमें जेवर एयरपोर्ट के 3 डी वीडियो चलाए जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के लिए लाउंज, हैलीपेड वगैरह भी तैयार रखे गए हैं। जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास को ऐतिहासिक बनाने में अधिकारी व बीजेपी नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 5 किमी सर्किल क्षेत्र तक सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी और योगी की सभा व शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। सभा स्थल के सबसे क्लोज पुलिस की स्पेशल टीम होगी। वहीं सिविल में भी पुलिस नजर रखेगी और पीएसी सीएपीएफ भी तैनात होगी। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 4 हजार पुलिस कर्मी लगेंगे। जेवर एयरपोर्ट की करीब 69 फर्मों को लगभग 146 हेक्टेयर औद्योगिक जमीन दी गई है। बुलंदशहर के खुर्जा के पॉटरी उद्योग, अलीगढ़ के ताला, मेरठ के कैंची और स्पोर्टस, मुरादाबाद के पीतल उद्योग, मुजफ्फरनगर के गुड़-खांडसारी, सहारनपुर के काष्ट कला आदि कारोबार को पंख लगेंगे। देश ही नहीं विदेशों से भी कारोबारी यहां आवागमन की सुविधा होने पर आसानी से आ-जा सकेंगे। 
 

Related Posts