YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मायावती ने कहा बसपा रोजगार व विकास को नया आयाम देना चाहती थी, लेकिन  कांग्रेस ने अड़ंगा लगाया

मायावती ने कहा बसपा रोजगार व विकास को नया आयाम देना चाहती थी, लेकिन  कांग्रेस ने अड़ंगा लगाया

नई दिल्‍ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने नोएडा (जेवर) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्‍यास समारोह के 'टाइमिंग' को लेकर सवाल उठाया। उन्‍होंने इस संबंध में सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा है कि बसपा की सरकार, गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट व एविएशन हब एवं नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि प्रोजेक्‍ट की मार्फत यूपी में रोजगार व विकास को नया आयाम देना चाहती थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया।
बसपा प्रमुख ने प्रोजेक्‍ट के लिए बिना उचित मुआवजा अधिग्रहण को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने लिखा, 'पहले सपा व अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था लेकिनअब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक है। एक अन्‍य ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'साथ ही, बिना उचित मुआवजा व पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर कर इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। सरकार चाहे किसी की हो, बीएसपी यूपी की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर व प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है।' 
 

Related Posts