YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  -अक्षय, सारा और धनुष की 'अतरंगी रे' का ट्रेलर रिलीज

(रंग संसार)  -अक्षय, सारा और धनुष की 'अतरंगी रे' का ट्रेलर रिलीज

एक्टर अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'अतरंगी रे' ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस प्रेम कहानी के पागलपन को महसूस करने का समय आ गया है। अतरंगी रे का ट्रेलर आउट।" आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म बिहार में होने वाली 'पकड़वा शादी' के टॉपिक पर बनी है। इस फिल्म के गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। 'अतरंगी रे' को 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
 

Related Posts