काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'कोड नेम अब्दुल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। तनीषा ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "और यह यहां है। मेरी फिल्म 'कोड नेम अब्दुल' का लंबे समय से प्रतीक्षित ट्रेलर।" ईश्वर गुंतुरु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तनीषा के अलावा अक्कू कुल्हारी, अशोक चौधरी और खटेरा हकीमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को हिमांगी शाह ने प्रोड्यूस किया है। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को 10 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -तनीषा मुखर्जी की 'कोड नेम अब्दुल' का ट्रेलर रिलीज