दिग्गज एक्टर धमेंद्र ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सलमान खान पर फिर जमकर प्यार बरसाया है। धमेंद्र ने पोस्ट में सलमान खान के साथ की 'बिग बॉस 14' फिनाले की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने सलमान को उनकी लंबी उम्र के लिए अपना अर्शिवाद भी दिया है। धमेंद्र ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "इजहार ए चाहत...रोके नहीं बनता…….सलमान, तेरे प्यार को जी जान से प्यार। जीतो रहो।" बता दें कि सलमान खान भी धमेंद्र से बहुत प्यार करते हैं और वे उनके बहुत बड़े फैन भी हैं। हाल ही में रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' में सलमान खान एक स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो बॉलीवुड में सिर्फ धमेंद्र को फॉलो करते हैं। साथ ही सलमान ने उन्हें अपना आदर्श भी बताया था।