मुंबई । साउथ अफ्रीका में कोरोनावायरस का नया म्यूटेंट मिलने के कारण दुनिया भर के बाजारों में गिरावट है और इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है। दूसरे एशियाई बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ने बाजार को डरा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को काफी कमजोर हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 705.93 गिरकर 58,089.16 पर आया और वहीं निफ्टी 230.40 अंक गिरकर 17,305.85 पर आया। गौरतलब है कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का फिर से बढ़ता प्रकोप है जिसका असर शेयर बाज़ार में देखने को मिला, इसलिए दवा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के शेयरों में बड़ी गिरावट जारी है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स सुबह 1039.29 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जो कुछ समय बाद 1328.69 अंक गिरकर 57,468.48 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 395.80 अंक लुढ़ककर 17,140.45 पर कारोबार कर रहा था। वहीं शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 454 अंक उछलकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में उछाल आया। 30 शेयरों पर आधरित सेंसेक्स 454.10 अंक की तेजी के साथ 58,795.09 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.20 अंक उछलकर 17,536.25 अंक पर बंद हुआ।
इकॉनमी
कोरोना के डर से बाजार में गिरावट - सेंसेक्स 58,000 और निफ्टी 17,300 के स्तर पर