YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बीजेपी की जबान बोल रहे श्रीधरन: आम आदमी पार्टी

बीजेपी की जबान बोल रहे श्रीधरन: आम आदमी पार्टी

दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख 'मेट्रो मैन' ई। श्रीधरन ने महिलाओं को मुफ्त में यात्रा कराने वाले दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की चिट्ठी का जवाब दिया। श्रीधरन ने फ्री मेट्रो राइड को चुनावी स्टंट बताया था। अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लिखी मेट्रो मैन की चिट्ठी का जवाब आम आदमी पार्टी ने दिया। इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि श्रीधरन ने जो चिट्ठी लिखी है, उसको पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि वह बीजेपी की जबान बोल रहे हैं। पार्टी ने कहा कि बीजेपी मेट्रो मैन के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है। महिलाओं के लिए मेट्रो में मुफ्त यात्रा योजना पर डॉ। श्रीधरन की आपत्ति पर आतिशी ने कई सवाल उठाए हैं। आतिशी ने कहा कि अगर महिलाओं को मुफ्त यात्रा योजना से दिल्ली मेट्रो पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा, तो जब केंद्र सरकार ने मेट्रो में सीनियर सिटिजन और स्टूडेंट्स के लिए किराए में छूट का प्रस्ताव रखा था, तब उन्होंने कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई थी? आप प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रस्ताव में क्रॉस सब्सिडी की बात कही गई थी यानी सीनियर सिटिजन और विद्यार्थियों को जो छूट दी जाएगी उसकी वसूली मेट्रो में यात्रा करने वाले दूसरे यात्रियों से की जाएगी। इस प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले दूसरे यात्रियों का किराया बढ़ता। केंद्र सरकार का यह प्रस्ताव सीधे-सीधे दिल्ली मेट्रो पर और मेट्रो में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों पर आर्थिक भार डालता। यह बड़ा ही आश्चर्यजनक है कि मेट्रो मैन ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। दूसरा सवाल पूछते हुए आतिशी ने कहा कि जब एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में वित्तीय अनियमितता पाई गई थी, उस समय पर श्रीधरन दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन थे। इस बाबत दिल्ली सरकार ने एक डिटेल रिपोर्ट बनाकर भी सौंपी थी और सीबीआई जांच की मांग की गई थी। मगर सीबीआई जांच नहीं होने दी गई।

Related Posts