YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एलपीजी सिलेंडर पर मिलने लगी सब्सिडी चेक करें अपना खाता

एलपीजी सिलेंडर पर मिलने लगी सब्सिडी चेक करें अपना खाता

नई दिल्ली । एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी अब फिर शुरू हो गई है। घरेलू गैस पर सब्सिडी पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं के खातों में नहीं आ रही थी, लेकिन अब ग्राहकों के खाते में 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आने लगे हैं। एक समय 200 रुपये तक सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये रह गई है. हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है। अगर आपके खाते में नहीं आ रही तो आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें और अपनी समस्या उसे बताएं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। राज्यों में एलपीजी की सब्सिडी अलग अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है
 

Related Posts