YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हो गया बजट छपाई का काम

हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हो गया बजट छपाई का काम

केंद्रीय बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय की ओर से हलवा सेरेमनी का आयोजन आज होने जा रहा है। शनिवार से ही बजट संबंधी जरूरी कागजातों को प्रिंटिंग के लिए भेज दिया जाएगा। आपको बताते जाए कि बजट पेश करने से पहले सरकार हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है। वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में बजट के कागजात की आधिकारिक छपाई 1 सप्ताह पहले शुरू हो जाती है। इस अवसर को हलवा समारोह द्वारा हरी झंडी दिखाई जाती है। इसमें हलवा लगभग वित्त मंत्री को ओर से लगभग 100 अधिकारियों और कर्मचारियों में बांटा जाता है। हर वर्ष बजट के कागजों की छपाई शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय के दफ्तर में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है। बजट में लगे कर्मचारियों को इसे बांटा जाता है। वित्त मंत्री स्वयं इस कार्यक्रम की नेतृत्व करते है। उनके अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार कुछ भी नया काम प्रारंभ करने से पहले मुहं मीठा करने की परंपरा रही है, इसलिए ही बजट के डाक्यूमेंट की छपाई से पहले मीठा मुंह करवाने की परम्परा निभाई जाती है।

Related Posts