दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर ने कैंसर से लंबी लड़ाई जीतने के बाद आखिरकार टीवी पर वापसी कर ली है। 69 साल की किरण अब जल्द ही रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन में शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर और बादशाह के साथ जज के तौर पर नजर आएंगी। किरण ने हाल ही में इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने शो के सेट से किरण के साथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, "BTS ऑन IGT। गरमा गरम…। न्यू जूरी के साथ फर्स्ट डे, फर्स्ट शो।" इस वीडियो में शिल्पा और किरण मस्ती करते नजर आ रही हैं। वीडियो में किरण हैवी ज्वेलरी, क्रीम कलर की साड़ी और कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड पहने दिख रही हैं। शिल्पा और किरण के अलावा वीडियो में मनोज मुंतशिर और बादशाह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी पहले किरण के गहनों पर अपना कैमरा फोकस करती हैं। फिर शिल्पा मजाक में किरण से कहती हैं कि वे सिर्फ उनकी ज्वैलरी देखने के लिए शूटिंग पर आती हैं। शिल्पा आगे कहती हैं कि किरण को उनको गोद लेना चाहिए, क्योंकि उनका बेटा उनके पास मौजूद सभी ज्वैलरी नहीं पहनेगा। इस पर किरण कहती हैं कि अगर उसे करना है, तो वह करेगा। वे आगे कहती हैं कि उन्होंने सिकंदर से कहा है कि वह अपने कुछ गहने बेच देंगी, क्योंकि उसकी शादी नहीं हो रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) कैंसर से जंग जीतने के बाद किरण खेर की सेट पर वापसी