YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  अतरंगी रे डिज्नी+ हॉटस्टार ने 200 करोड़ में खरीदी

(रंग संसार)  अतरंगी रे डिज्नी+ हॉटस्टार ने 200 करोड़ में खरीदी

थिएटर में सूर्यवंशी की धमाकेदार कमाई के बाद ओटीटी पर भी अक्षय कुमार खिलाड़ी साबित हुए हैं। 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही उनकी नई फिल्म अतरंगी रे को अब तक की सबसे बड़ी डील मिली है। सूत्रों के मुताबिक हॉटस्टार ने अतरंगी रे को 200 करोड़ रुपए में खरीदा है, जो डायरेक्ट ओटीटी रिलीज की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी डील है। अतरंगी रे फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे। अतरंगी को मिली डील से साफ हो गया है कि थिएटर खुलने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स यूजर को लुभाने के लिए ऊंची कीमतों पर बड़े स्टार्स की फिल्में डायरेक्ट ओटीटी रिलीज के लिए खरीदने को तैयार हैं। इस तरह कलेक्शन के मामले में फिल्म रिलीज के पहले ही 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्लब वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म की लागत करीब 120 करोड़ रुपए है, 200 करोड़ की ओटीटी डील से ही फिल्म बिना रिलीज हुए सुपरहिट साबित हो गई है।

Related Posts