YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

दिसंबर से टमाटर के भाव होंगे नरम! 

दिसंबर से टमाटर के भाव होंगे नरम! 

नई दिल्ली । देश भर में टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में सरकार ने कहा कि देश के उत्तरी राज्यों से टमाटर की नई फसल की आवक के साथ दिसंबर से इसके भाव नरम पड़ने की उम्मीद है। टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य बेमौसम बारिश के चलते पिछले साल के मुकाबले 63 प्रतिशत बढ़कर 67 रुपए प्रति किलो होने के साथ सरकार का यह बयान आया है। वहीं प्याज के मामले में खुदरा कीमतें वर्ष 2020 और वर्ष 2019 के स्तर से काफी नीचे आ गई हैं। आपूर्ति सामान्य होने के साथ ही टमाटर की कीमतें 35 रुपए प्रति किलोग्राम से 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक गिर गई हैं। वहीं सब्जी बाजार के एक टमाटर विक्रेता का कहना है कि भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और आयातित टमाटर की अपर्याप्त मात्रा के कारण कीमतें बढ़ गई थीं।
 

Related Posts