YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

राशिफल 

राशिफल 

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि दसवीं, सोमवासरे, उ.फा. नक्षत्रें, प्रीत योगे, वणिक करणे, कन्या की चंद्रमा, भद्रा दो.12/30 अन्न प्रासन्न, वधु प्रवेश दिरागमन, गृह प्रवेश, व्यापार, दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल-चतुर-चंचल, स्वाभिमानी तथा कुशल वक्ता, अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, जिद्दी-हठी, शिक्षक, लेक्चरार, प्रोफेसर, प्रिंसपाल तथा उत्तमवृत्ति वाला, लेखक-कवि, लेखापाल होगा।
मेष राशि - किसी तनावपूर्ण स्थिती से बचकर चलें,  आप अपने निर्णय स्वयं करेंगे।
वृष राशि - कोई शुभ समाचार हर्षप्रद होगा, थकावट-बेचैनी, धन का व्यय अवश्य होगा।
मिथुन राशि - व्यर्थ क्लेश व अशांति में फसने से बचिये, विरोधी तत्व परेशान करेंगे।
कर्क राशि - स्वभाव में बेचैनी, तनाव तथा क्लेश, अशांति होते हुए भी आपको लाभ हो।
सिंह राशि - असमंजस, क्लेशप्रद रखे, झूठे आश्वासनों का विश्वास न करें, कार्य पूरा अवश्य करें।
कन्या राशि - इष्ट मित्र सुख वर्धक हों, अधिकारियों से समर्थन मिले, योजना फलप्रद होवेगी।
तुला राशि -संघर्ष में सफलता, कार्यगति अनुकूल, कुछ समस्याएW सुलझेंगी, ध्यान दें।
वृश्चिक राशि -उपद्रव, विरोध व विवाद कष्टप्रद हो, धन की व्यर्थ हानि संभव है।
धनु राशि - मानसिक बेचैनी, मन उद्विघ्न रखे, कुटुम्ब की समस्याएW सुलझेंगी, ध्यान दें।
मकर राशि - इष्ट मित्र सुख वर्धक हों, अधिकारी से तनाव बनेगा, समय का ध्यान रखें।
कुंभ राशि - कुटुम्ब की चिन्ताएW मन व्याग्र रखें, व्यर्थ धन का व्यय अवश्य होवेगा।
मीन राशि - व्यर्थ भ्रमण से धन हानि, चिन्ताएW मन को उद्विघ्न रखें, कार्य अवरोध होगा।
 

Related Posts