मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के अगले सत्र के लिए होने वाली मेगा नीलामी में अपनी टीम में बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को बरकरार रखेगी। सभी टीमों को 2022 सत्र के लिए होने वाली नीमामी में अपने चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति मिली है। ऐसे में दो अन्य स्थानों के लिए देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज में मुकाबला है। इन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के समय में बेहतर हुआ है। आरसीबी के पास विराट की जगह पर एक नए कप्तान के नाम पर भी विचार करने का अतिरिक्त काम है। कोहली नये सत्र से कप्तान नहीं रहेंगे , उन्होंने आईपीएल के 14 वें सत्र में ही यह घोषणा कर दी थी हालांकि वह टीम में बने रहेंगे। भले ही कोहली के नेतृत्व में आरसीबी एक भी खिताब नहीं जीत सकी पर उन्होंने कहा था कि वह किसी अन्य टीम में नहीं जाएंगे।
आईपीएल नियमों के अनुसार टीमें तीन से अधिक भारतीय (कैप्ड या अनकैप्ड) और दो विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रख सकती हैं, जबकि एक टीम दो से अधिक नये खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रख सकती है। वहीं दूसरी ओर नई फ्रेंचाइजी दो भारतीय (कैप्ड या अनकैप्ड), एक विदेशी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं।
स्पोर्ट्स
कोहली और मैक्सवेल को बरकरार रखेगी आरसीबी