YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में गोवा को पीछे छोड़ नंबर एक पर पहुंचा हिमाचल

 कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में गोवा को पीछे छोड़ नंबर एक पर पहुंचा हिमाचल

शिमला । वैक्‍सीनेशन के मामले में हिमाचल ने गोवा को पीछे छोड़ दिया है। कोविड वैक्सीन पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में हिमाचल नंबर एक पर आ गया है। हमने शत-प्रतिशत आबादी को 4 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि गोवा के मुकाबले हिमाचल की भौगोलिक परिस्थिति कठिन है, लेकिन फिर भी हमारा अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। गोवा हिमाचल से एक फीसदी पीछे है। केंद्र ने 4 दिसंबर तक प्रदेश में 55.23 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल आने का न्यौता दिया है। राजधानी शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि 27 दिसंबर को सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में जल्दी ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। सीएम ठाकुर ने 5 दिसंबर को हिमाचल के बिलासपुर जिले में स्थित एम्स में ओपीडी की शुरुआत होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओपीडी की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भाजपा कार्यसमिति और विधायक दल की बैठक को लेकर पूछे गए सवालों के जबाव में सीएम ने कहा कि उप चुनावों में हुई हार समेत संगठन और सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। जहां कमियां रही हैं उन कमियों को दूर कर आगे बढ़ने को लेकर रोड मैप बनाया गया है। इसके साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी मंथन किया गया है। मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब को सीएम ठाकुर ने टाल दिया। उन्होंने कहा इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे।
 

Related Posts