YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी वाराणसी दौरा 1400 करोड़ की 19 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण मिलेंगी ये सौगातें 

पीएम मोदी वाराणसी दौरा 1400 करोड़ की 19 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण मिलेंगी ये सौगातें 

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के दौरान उनके हाथों लोकार्पण के लिए परियोजनाओं की सूची लगभग तैयार है। करीब 1400 करोड़ रुपये से काशी विश्वनाथ धाम सहित 19 परियोजनाएं आमजन को समर्पित होंगी। इसमें खिड़किया घाट के पहले चरण में घाट निर्माण, सीएनजी स्टेशन आदि कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही बीएचयू परिसर के अंदर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चार भवन भी हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लोकार्पण की सूची में सबसे बड़ी परियोजना के तौर पर 900 करोड़ रुपये से काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही बेनियाबाग पार्किंग, खिड़किया घाट, रमना एसटीपी परिसर में स्टॉफ क्वार्टर, स्मार्ट सिटी से चार वार्ड और विकास प्राधिकरण के दो वार्डों का सुंदरीकरण, 720 कैमरे, नदेसर सहित दो तालाबों का सुंदरीकरण, बीएचयू परिसर में महामना कैंसर अस्पताल में क्वार्टर, आईयूसीटीयू भवन और दो हॉस्टल भी हैं। सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर परिक्षेत्र में निर्माणाधीन सत्संग हाल और संत रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसम्बर को कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। रविदास मंदिर ट्रस्टियों ने बताया कि विश्वनाथ धाम के साथ ही सत्संग हाल का पीएम के हाथों उद्घाटन संभावित है।
 

Related Posts