YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कप्तान बनाने से पहले चयन समिति ने कमिंस से पूछे थे कई सवाल 

कप्तान बनाने से पहले चयन समिति ने कमिंस से पूछे थे कई सवाल 

मेलबर्न । टिम पैन की जगह नये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनाये गये तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि चयन पैनल ने टीम की कप्तानी सौंपने से पहले उनसे पूछा था कि कोई ऐसे बात तो नहीं है जो उन्होंने छुपायी है। अगर है तो उसका खुलासा करें। कमिंस को एशेज श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया का 47वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था क्योंकि  पेन ने पिछले सप्ताह ही अपने पद से इस्तीफ दे दिया था। इसका कारण यह है कि तीन साल पहले के एक मामले में उनपर जांच चल रही थी। यह मामला पैन के एक महिला सहकर्मी को भेजे गये आपत्तिजनक संदेशों को लेकर था। इसके अलावा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है। इस बल्लेबाज को भी तीन साल पहले साल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के एक मामले में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता कोई खतरा मौल नहीं लेना चाहते थे। वहीं यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई पैनल ने उनसे कप्तान नियुक्त करने से पहले किसी बात को स्वीकार करने' के बारे में पूछा था तो कमिंस ने इसे सही बताया। कमिंस ने कहा कि हां, इसमें कुछ सवाल थे लेकिन मैं इसके बारे में अधिक खुलासा नहीं कर सकता। 
 

Related Posts