YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की होगी गिरफ्तारी मामला मिर्ची बाबा को धमकाने का, पुलिस जाएगी प्रयागराज

अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की होगी गिरफ्तारी मामला मिर्ची बाबा को धमकाने का, पुलिस जाएगी प्रयागराज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरी की गिरफ्तारी के लिए राजधानी की पुलिस उत्तरप्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज जाएगी। महंत गिरी पर राजधानी के मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाले मिर्चीबाबा (वैराग्यानंद) को धमकाने का आरोप है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की लोकसभा चुनाव में हार पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा की शिकायत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मिर्ची बाबा की शिकायत पर भोपाल के अयोध्या नगर थाने में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के खिलाफ वैराग्यानंद को धमकाने के आरोप में एफआईआर हो गई है और अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने प्रयागराज जा सकती है। 
    अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार मीनाल रेसीडेंसी में रहने वाले 38 वर्षीय वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के लिए कांग्रेस का प्रचार किया था। वह चुनाव हार गए। जिसके बाद 9 मई को उन्हें मोबाइल पर धमकी दी जा रही है और आत्महत्या के उकसाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने संत नरेंद्र गिरी पर धमकाने का मामला दर्ज किया है। एएसपी संजय साहू का कहना है कि एक पुलिस टीम को प्रयागराज भेजा जा रहा है। वैराग्यानंद के वकील सैयद माजिद अली ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरी ने तीन हजार कॉल करवाकर वैराग्यानंद को आत्महत्या करने के लिए उकसाया और प्रताड़ित किया। इस मामले में पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि हमने साइबर क्राइम और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि महंत गिरी द्वारा यह आपराधिक क्रत्य किया गया है, जिस पर पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करने जा रही है।

Related Posts