YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सलमान, अक्षय को पछाड़ प्रभास ने 'आदिपुरुष' के लिए वसूली 150 करोड़ की भारी रकम

सलमान, अक्षय को पछाड़ प्रभास ने 'आदिपुरुष' के लिए वसूली 150 करोड़ की भारी रकम

मुंबई । 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की अभिनय क्षमता के फिल्म निर्माता से लेकर दर्शक भी कायम हैं। यही कारण है कि प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए इतनी मोटी फीस वसूली है कि उसे सुन किसी के भी होश उड़ जाएंगे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की माने तो प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्मों 'आदिपुरुष' और 'स्पिरिट' के लिए 150 करोड़ रुपयों की भारी-भरकम फीस ली है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद प्रभास पिछले 10 सालों में इतनी बड़ी रकम लेने वाले तीसरे ऐसे अभिनेता हैं। सलमान खान ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस ली थी। इसी तरह बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भी 'बेल बॉटम' के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस ली थी।
ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही 'आदिपुरुष' में प्रभास के अलावा सैफ अली खान, कृति सैनन और सनी सिंह नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है जिसमें प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। 'आदिपुरुष' को 11 अगस्त 2022 को रिलीज किए जाने का प्लान है। इस फिल्म के अलावा प्रभास जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
 

Related Posts