YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

खुल गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

खुल गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

मुंबई । सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना का 8वां राउंड सोमवार 29 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। एसजीबी सीरीज 8 के लिए सब्सक्रिप्शन 3 दिसंबर 2021 को बंद होगा। बॉन्ड जारी करने की तिथि 7 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। इस राउंड में 4,791 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से सोना खरीदने का मौका मिलेगा। यानी 10 ग्राम सोने के लिए भाव 47910 रुपए होगा। ऑनलाइन खरीदारी और डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट अलग से मिलेगी। आरबीआई गोल्ड बॉन्ड एक निवेश विकल्प के रूप में अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ये बॉन्ड सरकार की तरफ से जारी किए जाते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) पर हर साल एक निश्चित ब्याज निवेशकों को मिलता है। इस ब्याज की दर 2.5 फीसदी सालाना तय की गई है। यह ब्याज छमाही आधार पर निवेशक को प्राप्त हो जाता है। हालांकि इसे करदाता की अन्य सोर्स से इनकम में जोड़ा जाता है। इसके अलावा गोल्ड की जिस मात्रा के लिए निवेशक ने भुगतान किया है, वह पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
 

Related Posts