सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है की है कि मार्कस हैरिस आगामी एशेज सीरीज में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ पारी शुरु करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस ने शेफील्ड शील्ड सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था। हैरिस ने यहां शतक लगाया था जिससे टीम में उनकी जगह पक्की को गयी है। बेली ने कहा, 'हैरी को पूर्व में कम अवसर मिले थे और वह अंदर और बाहर रहा है, इसलिए हम उसके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमें उसकी बल्लेबाजी की निरंतरता पसंद है। उन्होंने कहा, वह स्पष्ट रूप से यहां घरेलू स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला रहा है। हम इस तथ्य से भी प्यार करते हैं कि वह विदेश गया और लीसेस्टर के लिए भी एक अच्छा वर्ष रहा। हैरिस साल 2019 में एशेज के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे पर तब उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था हालांकि वह इस बार बेहतर प्रदर्शन कर टेस्ट प्रारुप में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। सभी की निगाहें उन पर होंगी क्योंकि वार्नर के सलामी जोड़ीदार की तलाश चल रही है। हैरिस को यह अवसर इसलिए मिल रहा है क्योंकि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की सिर में लगी चोट के कारण एशेज से बाहर हैं।
स्पोर्ट्स
बेली को हैरिस से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें