YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पाक मूल के मुक्केबाज आमिर की धमकी

पाक मूल के मुक्केबाज आमिर की धमकी

ब्रिटेन में रह रहे पाकिस्तानी मूल के मुक्केबाज आमिर खान ने कहा है कि वह विश्व कप में पाकिस्तान को भारत से मिली करारी हार का बदला लेगा। आमिर पेशेवर सर्किट में विश्व चैंपियन हैं जहां उनका अगला मुकाबला भारत के नीरज गोयत से है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट में मिली हार का बदला अगले महीने जेद्दाह में होने वाले मुकाबले में लेंगे। आमिर ने कहा, ‘पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप में भारत से हार गया। मैं इस हार का बदला लूंगा और भारत के नीरज गोयत के खिलाफ सऊदी अरब में होने वाले आगामी मुकाबले में उन्हें हराऊंगा।’ इसपर डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब के पूर्व विजेता गोयत ने भी ट्विटर के जरिए आमिर पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘दिन में सपने देखते रहो आमिर। तुम मेरे साथ भी भारत की जीत ही देखोगे।’ इससे साथ ही आमिर ने खराब दौर से गुजर रही पाक टीम की सहायता की भी पेशकश की है। आमिर ने कहा कि वह फिटनेस और एकाग्रता बढ़ाने में टीम की सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पाक क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाए रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी। मैं टीम को खाना, डाइट और ट्रेनिंग जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं। टीम के पास कौशल है पर उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।’ 

भारतीय टीम ने की शुरुआत में करुंगा जीत से समापन
भारतीय मुक्केबाज नीरज ने आमिर को करारा जवाब देते हुए कहा है कि अगले महीने सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैम्पियनशिप में वह भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत से प्रेरणा लेकर उतरेंगे। पेशेवर मुक्केबाज गोयत डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेलट खिताब जीत चुके हैं और 12 जुलाई को दो बार के विश्व चैम्पियन और ओलंपिक रजत पदकधारी आमिर से उनका मुकाबला होगा। इससे पहले भारत की विश्व कप में पाक पर 89 रन की जीत के बाद आमिर ने कहा था कि वह भारतीय मुककेबाज नीरज को हराकर इसका बदला लेगा, वहीं नीरज ने आमिर को दिन में सपने नहीं देखने को कहा था। अब सोशल मीडिया पर ये बहस और आगे निकल गयी है। नीरज ने कहा, ‘‘आमिर ने कहा कि विश्व कप में भारत की पाक पर जीत के बाद यह बाउट अब काफी अहम हो गयी है और मैंने भी जवाब दे दिया। मेरे लिये इस मुकाबले में भारत की पाक पर जीत एक प्रेरक का काम करेगी। एक तरीके से भारतीय टीम ने इसकी शुरूआत की और मैं 12 जुलाई को इसे समाप्त करूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ा दबाव है। निश्चित रूप से हम दोनों अपने देश को गौरवान्वित करने का पूरा प्रयास करेंगे।’’ 

Related Posts