YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 मुंबई में पिछले 19 दिनों में करीब 1000 के करीब लोग साउथ अफ्रीका से आए, आदित्य ठाकरे के बयान से हड़कंप 

 मुंबई में पिछले 19 दिनों में करीब 1000 के करीब लोग साउथ अफ्रीका से आए, आदित्य ठाकरे के बयान से हड़कंप 

मुंबई, । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से दुनिया भर में दहशत पैदा हो गई है. अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट से पांच गुना तेज गति से फैलने वाले इस वेरिएंट से संक्रमित लोग दुनिया के करीब 15 देशों में पाए गए हैं. यह किस हद तक खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा  सकता है कि इसने कई ऐसे लोगों को संक्रमित किया है जिनका वैक्सीनेशन हो चुका है. यानी वैक्सीन भी इसे रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही है. ऐसे में महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के एक बयान ने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल आदित्य ठाकरे ने बयान दिया है कि पिछले 19 दिनों में करीब 1000 लोग साउथ अफ्रीका से मुंबई आए हैं. आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”10 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका से करीब 1000 लोग मुंबई आए हैं. अब तक जो लोग आए हैं, उनकी जानकारी हमें मिली है. जो लोग मुंबई में हैं, उनसे मुंबई महानगरपालिका कॉन्टैक्ट कर रही है.” खास कर उनलोगों को ट्रेस किया जा रहा है जो पिछले दस दिनों से यहां आए हैं. उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था की जा रही है. आपको बता दें कि अफ्रीका और यूरीपीय देशों में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैलने की खबरों के बाद कई देशों ने साउथ अफ्रीका से आने वालों के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया है. अब आदित्य ठाकरे द्वारा दी गई इस जानकारी से एक बार और यह मांग उठी है कि वहां से आने वाली फ्लाइट को पूरी तरह से बैन किया जाए. केंद्र से यह मांग पहले ही राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कर चुके हैं.
 

Related Posts