मुंबई, । महाराष्ट्र कैबिनेट ने कोविड के नए वायरस ओमिक्रोन पर चिंता जताई है. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में कोविड के ओमीक्रोन वायरस से संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों की सूचना नियमित रूप से प्राप्त की जाए ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके और संक्रमण को समय रहते रोका जा सके. उन्होंने कहा, जिन देशों में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर सबसे ज्यादा बढ़ा है, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया में प्रतिदिन 30,000 से अधिक लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ रही है। ओमेक्रोन वायरस में 50 से अधिक म्यूटेशन (उत्परिवर्तन) होते हैं। वर्तमान आरटीपीसीआर परीक्षण में, यदि यह वेरिएंट मिला तो एस जीन नहीं मिलेगा। फिलहाल इसकी रोकथाम के लिए मास्क की सबसे ज्यादा जरूरत है। केंद्र सरकार ने 12 देशों के यात्रियों के लिए वहां से उड़ान भरने से 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट लेना अनिवार्य कर दिया है और यहां उतरने के बाद एक बार फिर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। 7 दिनों के लिए कवारंटीन भी आवश्यक है। बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि विदेश से आने वाले यात्रियों की मुंबई या महाराष्ट्र के अन्य हवाई अड्डों पर सीधे उतरे बिना और फिर घरेलू एयरलाइंस या सड़क और रेल द्वारा देश के अन्य हिस्सों में पहुंचने वाले यात्रियों की जांच कैसे की जाए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर देश भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइंस नियमित रूप से एक-दूसरे के साथ जानकारी साझा करती हैं, तो बीमार यात्रियों के साथ-साथ उनके संपर्क मीन आने वाले यात्रियों को भी ढूंढना आसान हो जाएगा।
रीजनल वेस्ट
हवाई यात्रियों की अप-टू-डेट जानकारी से संक्रमण को रोकना होगा आसान- मुख्यमंत्री ठाकरे - कोविड के नए वायरस पर महाराष्ट्र कैबिनेट ने जताई चिंता