अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मेडे' का नाम बदल गया है। अब इस फिल्म को 'रनवे 34' के नाम से रिलीज किया जाएगा। यह अनाउंसमेंट अजय ने सोशल मीडिया के जरिए की। अजय देवगन ने पोस्ट में लिखा- एक हाई ऑक्टेन थ्रिलर जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। मेरे लिए बहुत स्पेशल है। इसके कई कारण हैं। जैसा कि वादा था, 'रनवे 34' रिलीज हो रही है 29 अप्रैल 2022 को ईद पर। गौरतलब है कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, कैरी मिनाटी, अंगिरा धर और अकांक्षा सिंह भी नजर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने तीनों के फर्स्ट लुक भी शेयर किए हैं।