रविवार रात शिवा शंकर के निधन के बाद सोनू सूद ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "शिवा शंकर मास्टर जी के निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैंने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मैं मास्टर जी को हमेशा मिस करूंगा। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की क्षमता दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।" तेलुगू डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर की हालत बिगड़ती जा रही थी। उनके बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। शिवा शंकर ने तेलुगू और तमिल फिल्मों में कोरियोग्राफी के अलावा एक्टिंग भी की थी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर: सोनू