YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कबीर खान की फिल्म 83 होगी 24 दिसंबर को रिलीज  -जारी हुआ टीजर, इस वर्ष की एक और 200 करोड़ी फिल्म

कबीर खान की फिल्म 83 होगी 24 दिसंबर को रिलीज  -जारी हुआ टीजर, इस वर्ष की एक और 200 करोड़ी फिल्म

मुंबई। कोरोना के चलते सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की राह देखने वाली फिल्मों में एक तरफ जहाँ रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी थी, वहीं दूसरी ओर निर्देशक कबीर खान की फिल्म 83 भी सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रही थी। सिनेमाघर खुल चुके हैं और दर्शकों का रेला उमडऩे लगा है। सूर्यवंशी की सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस को बड़ी सफलता दिलाने में अहम् भूमिका निभाएगी कबीर खान की फिल्म 83, यह फिल्म 24 दिसम्बर 2021 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इस टीजर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
 कबीर खान की यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जो हिन्दी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और मलयालय भाषा में भी एक साथ ही प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं दीपिका पादुकोण सिंह फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में नजर आएंगी। 83 की कहानी 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट वल्र्ड कप की जीत पर आधारित है। टीजर जारी होने के साथ ही इस फिल्म की सफलता को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि सूर्यवंशी के बाद इस साल की यह दूसरी 200 करोड़ी फिल्म होगी। दर्शकों को यह फिल्म अपने साथ जोडऩे में पूरी तरह से कामयाब होगी।
 

Related Posts