मुम्बई । बल्लेबाज लोकेश राहुल और स्पिनर राशिद खान पर एक साल का प्रतिबंध लग सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2022 को लेकर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आरोप लगाया है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल और राशिद से संपर्क कर उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी छोड़ने के लिए कहा था। इस बारे में इन टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की है जिसकी जांच अब की जा रही है।
वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'हमें कोई पत्र नहीं मिला है, लेकिन हमें लखनऊ टीम द्वारा खिलाड़ियों के अवैध तरीके से टीम में शामिल करने के बारे में दो फ्रेंचाइजी से मौखिक शिकायत मिली है। हम इसे देख रहे हैं और हम इसके सही साबित होने पर जरुरी कार्रवाई करेंगे। साथ ही कहा कि टीम संतुलन खराब नहीं करना चाहते। जब भारी प्रतिस्पर्धा हो तो इस प्रकार की बातें हो सकती हैं पर इस प्रकार का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।
स्पोर्ट्स
राहुल और राशिद पर लग सकता है प्रतिबंध