YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 जनवरी 2022 से ये सुविधाएं मिलेगी महंगी 

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 जनवरी 2022 से ये सुविधाएं मिलेगी महंगी 

नई दिल्ली । देश में निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। बैंक ने बचत खाते पर सर्विस चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है।आईसीआईसीआई बैंक 1 जनवरी 2022 से ऐसा करने जा रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।आईसीआईसीआई बैंक, एटीएम और कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश निकालने से जुड़े चार्जेस में बढ़ोतरी करने वाला है। अभी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम या कैश रिसाइक्लिर मशीन से कैश ट्रांजेक्शन करने पर महीने में पहले 5 वित्तीय ट्रांजेक्शन फ्री होते हैं। इसके बाद 20 रुपये प्रति वित्तीय ट्रांजेक्शन का चार्ज लगता है। लेकिन 1 जनवरी 2022 से यह चार्ज 21 रुपये प्रति वित्तीय ट्रांजेक्शन होगा।आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से सभी गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन फ्री हैं। वित्तीय ट्रांजेक्शंस में कैश निकासी आती है, जबकि गैर वित्तीय ट्रांजेक्शंस में बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज करना शामिल है। नॉन-आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से ट्रांजेक्शन की बात करें,तब अभी 6 मेट्रो लोकेशंस पर महीने में 3 ट्रांजेक्शन (वित्तीय व गैर वित्तीय) फ्री हैं। अन्य सभी लोकेशंस पर महीने में पहले 5 ट्रांजेक्शन (वित्तीय व गैर वित्तीय) फ्री हैं। अगर कोई 3 ट्रांजेक्शन मेट्रो शहरों में कर लेता है,तब वह 2 और ट्रांजेक्शन मेट्रो शहरों को छोड़कर दूसरे शहरों में फ्री कर सकता है।
महीने में इन फ्री ट्रांजेक्शंस की सीमा क्रॉस कर जाने के बाद अगर ग्राहक नॉन-आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से उसी माह में और ट्रांजेक्शन करता है,तब वित्तीय ट्रांजेक्शन के मामले में चार्ज अभी 20 रुपये और गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन के मामले में 8.50 रुपये है।1 जनवरी 2022 से चार्ज वित्तीय ट्रांजेक्शन के मामले में बढ़कर 21 रुपये होने वाला है। 6 मेट्रो शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद शामिल हैं।आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि इन चार्जेस के ऊपर सरकारी नियमों के तहत निर्धारित टैक्स भी लागू होगा।
 

Related Posts